विश्व में जनसंख्या वृद्धि के कारण क्या है ?एक निबंध

विश्व में जनसंख्या वृद्धि के कारण क्या है ?एक निबंध

प्रस्तावना

Hello दोस्तों caryanswer.in में आपका स्वागत है।  लोग google सर्च या अन्य Public, platfarm से सवाल पूछते हैं कि -दुनिया में आबादी तेजी से क्यों बढ़ी है ,विश्व में जनसंख्या वृद्धि के कारण क्या है ? एक समय था जब मानव सभ्यता का विकास नही हुआ था तब इंसान आदिमानव के रूप में जानवर की भांति जीवन यापन करते थे।

वे नंगे रहते व कंदमूल तथा कच्चे मांस खाकर अपना जीवन यापन करते थे। वही जैसे-जैसे,, मानव सभ्यता का विकास हुआ तब मौलिक व भौतिक सुविधाओं का विकास हुआ, और धीरे-धीरे दुनिया की आबादी भी तेजी से बढ़ना शुरू हुआ।

आज का युग आधुनिक युग व वैज्ञानिक युग है । नित नये-नये वैज्ञानिक अविष्यकार करते जा रहे है जिससे कि मनुष्य की जिंदगी easy and comfortable (सरल व आरामदायक बन जाये }इसमें लगातार सफलता भी मिली है। वर्तमान युग संसाधनों से परिपूर्ण है। सुविधाओं से जहाँ हम आलसी बने रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुश्किल कार्य आसान भी बना है। जिंदगी आसान होने के कारण जनसंख्या में स्वभाविक रूप से बढ़ोतरी हुई है ।

वर्तमान में यहाँ चीन में विश्व में की आबादी विश्व में पहले नंबर पर आती है तो भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर आता है, जनसंख्या का तेजी से बढ़ना किसी भी विकासशील देश के लिए कदापि ठीक नही है। जनसंख्या वृद्धि से अनेकों समस्याए पैदा हो रही है जो मानव विकास में प्रमुख बाधा हविश्व में जनसंख्या वृद्धि के कारण क्या है ?एक निबंध

विश्व में जनसंख्या वृद्धि के कारण क्या है ?

विश्व की आबादी अंतिम कुछ दशकों में बहुत तेजी से बढ़ी है, जिसका प्रमुख  कारण निम्न है –

1. बेहतर मेडिकल सुविधाएँ–

‘वर्तमान में मेडिकल सुविधाओं में बेहतर रूप से विकास हुआ है जिसके कारण मृत्यु दर में चमत्कारिक रूप से कमी आई है। तो औसत आयु में काफी वृध्दी हुई, लोग बिमार कम पड़ रहे हैं’ बिमारी होने के बाद इलाज भी आसान हो गया है। हालांकी कुछ इलाज महंगी है तो दूसरे ओर सरकार द्वारा गरीबों के लिए इलाज की विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है जैसे आयुष्मान न कार्ड के माध्यम से लोगों की लाखों रुपये बच जाते हैं. आयुष्मान कार्ड से बने बिल का भुगतान सरकार करती है

2.स्वस्थ खान-पान

साक्षर डॉ में वृद्धि के साथ-साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूकता आई है, लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होने लगे हैं जिसके कारण वे खान-पान में सही खाद्य पदार्थ का चुनाव करने लगे है जिसके कारण औसत आयु बढ़ी है जिसका परिणाम यह हुआ कि विश्व की आबादी भी तेजी से बढ़ रहा है।

3. निर्माण कार्य में वृद्धि का होना –

पिछले कुछ दशकों में निर्माण कार्य बहुत तेजी से हुआ है। निजि क्षेत्र या सरकारी क्षेत्र दोनों ही क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से हुआ है जैसे नये नये भवन निर्माण, स्कूल, कॉलेज की बिल्डिंग्स. फैक्ट्रीयाँ, ब्रिज, कुटीर उद्योग व लघुउद्योगों का विकास, निर्माण कार्य तेजी से होने के कारण लोगों की कमी होने लगी इसीलिए लोगों में हैप्पीनेस बढ़ी ह, जिसके कारण स्वभाविक रूप से विश्व की आबादी बढ़ी है।

4.बेटे की चाहत

अधिकांश लोगों का जब शादी होता है उसके बाद संयोगवश शुरू में लड़कियों होने लगती है जिससे वह लड़के की चाहत में बच्चा लेते रहता है, जिससे आबादी बढ़ने लगती हैं।

5. सामाजिक सुरक्षा की भावना –

कम पढे लिखे लोग व रुढीवादी लोग आज भी ज्यादा बच्चे पैदा करने के पक्ष में है इसके पीछे उनका तर्क रहता है कि ज्यादा औलाद होने से माता-पिता की सुरक्षा अच्छे से होती है। दूसरा तर्क होता है कि – ज्यादा बच्चे होने से ज्यादा काम व ज्यादा पैसा । लेकिन उनके ऐसी दकियानूसी सोच के कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है |

6. सेक्स का बाजारीकरण

वर्तमान में सेक्स का प्रचार तेजी से हुआ है। कुछ दशक पहले से वेश्यावृत्ति में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ महिलाएं गरीबी व भूखमरी के कारण इसी धंधे को अपना लेते हैं तो दूसरी ओर कुछ लड़‌कियाँ अपनी शौक से अपनी कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस क्षेत्र का चुनाव कर लेते हैं”

‘दूसरी ओर इंटरनेट के माध्यम से टीन एज के लड़के लड़कियाँ सेक्स के बारे में जानने लगते हे परिणामस्वरूप यह होता है कि जल्दी शादी हो जाना फिर जल्दी से बच्चे हो जाना।

7.सोशल मिडिया

सोशल मिडिया ही संचार क्राँति है इससे लोगों मेंआपसी तालमेल में तेजी से विकास हुआ है। इसके माध्यम से जहाँ देश-विदेश के लोग आपस में जुड़ जाते है व शादी कर लेते हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मिडीया के थ्रू एडल्ट विडियो व फोटोज देखकर बच्चे समय से पहले जवान हो रहे हैं जिसका परिणाम जल्दी शादी का होना व बच्चे हो जाना होता है।

से भी पढ़ें -शादी के लिए क्या जरूरी है ?SHADI KE LIYE KYA JARURI HAI?

 जनसंख्या वृद्धी के दुष्परिणाम

1 रोटी कपड़ा व भकान संबंधी समस्या-

पूरे ब्रम्हांड में अनेकों तरह के जीव ‘जंतु व प्राणी पाये जाते हैं। मनुष्य सभी जीवों में श्रेष्ठ होती है क्योंकि मनुष्यों में सोचने व निर्णय लेने की क्षमता होती है।

मनुष्यों का जीने के लिए मूलरूप से 3 चीजों की आवश्यकता होती है रोटी कंपड़ा और मकान । लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या में वृद्धि होगी वैसे-वैसे लोगों को मूलभूत सुविधाएँ (रोटी, कपड़ा मकान ) मिलना मुश्किल होता जाताहै।

नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार भारत देश में आज भी 19 करोड़ लोगों को रात का खाना नसीब नहीं होता, उन्हें भूखे सोना पड़ता है। वही खाने की बर्बादी (Wastage) की बात करें तो भारत, चीन के बाद दूसरे नंबर पर आता है। भारत में हर साल 6.87 करोड़ टन खाना बर्बाद हो जाती है जिसकी कीमत 92 हजार करोड़ रुपये के बराबर होती है। हालांकि ‘ Government व आम जनता को भोजन की अहमियत समझते हुए, उसे बचाने हेतु दिल से प्रयास करना चाहिए। इसके साथ जनसंख्या बढ़ने से स्वभाविक रूप से लोगों के पास कपडे व निवास की समस्या होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *