Hello doston स्वागत है आपका easyanswer.in में। लाईफ में(Life) एक उम्र होने के बाद एक ऐसा समय आता है कि हमें शादी के बारे में स्वभाविक रूप से सोचना व विचार करना पड़ता है और शादी से रिलेटेड अनेक सवाल हमारे सामने तैरने लगते हैं, और कुछ सवाल Negative और कुछ positive व सुखद लगते है। कुछ सवाल जैसे- क्या शादी करना जरूरी है
शादी के लिए क्या जरूरी है (shadi ke liye Kya Jaruri hai) शादी के बाद क्या करते हैं। (shadi ke bad kya Karte hain) आदि दोस्तों इस पोस्ट में इन्ही सवालों का सही answer मिलने वाला है।
शादी का प्लान करें
शादी के लिए क्या जरूरी है ?SHADI KE LIYE KYA JARURI HAI? इसके पहले हमें शादी का प्लान करना जरुरी होता है कुछ चीज हमारे साथ नेचुरल grow होती है जैसे शरीर का बढ़ना,दाढी व मुछ का बढ़ना, इसी प्रकार मानसिक विकास भी नेचुरल way में grow होता है. जो हमारे कंट्रोल में नहीं होता। लेकिन एक समय ऐसा आता है कि हमें फैसला लेना पड़ता है
जैसे शादी का प्लान कैरियर की बात है कि-सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब या खुद का बिजिनेस ।, यहाँ पर decide करना पड़ता है कि मुझे किस फिल्ड में अपना कैरियर बनाना है पहले प्लान बना लें की मुझे करना है या नहीं ,करना है तो क्यों?, नहीं तो क्यों नहीं?
शादी के लिए लड़कियाँ कैसी होनी चाहिए?SHADI KE LIYE LADKIYAN KAISI HONI CHAHIYE?
शादी का प्लानिंग (Planing) बनते ही हमारे मन में कुछ सवाल सहज रूप से आने लगते हैं, उन्हीं सवालों में से एक सवाल है. लड़की कैसी होनी चाहिए ?उसमें क्या गुण होना चाहिए?
दोस्तो इस यह बात 100% संच है कि कोई भी इंसान परफैक्ट नहीं होता कुछ अच्छाइयाँ तो कुछ कमियाँ होती है। अगर आप अरेंज (arrange) मैरिज करने जा रहे हैं. तो लड़की के मम्मी-पापा के बारे में जानना चाहिए कि वे किस तरह के व्यवहार वाले हैं. उनके मोहल्ले या समाज में रिकार्ड कैसी है?. ऐजुकेशन की बात करें तो मैथ्स, बायो या कामर्स संकाय से पढ़ी-लिखी लड़कीयों में तर्क करने व समझने की क्षमता अच्छी मणि जाती है, ऐसे लड़कियों की कल्पना व निर्णय लेने की शक्ति अच्छी होती है।
सैद्धांतिक बातों के आधार पर चुनाव करना सही नही हैं एक तो वैसा मिलने की संभावना बहुत कम ही होती है। दूसरी ओर अपने आप से भी प्रश्न पूछना चाहिए कि मैं कितना परफेक्ट इंसान हूँ ?
होने वाले वाइफ के कैरियर की प्लान
अगर आप किसी खास फिल्ड में हैं सरकारी या प्राइवेट जॉब वाले है या सिंगर ,डांसर हैं तब आप योजना बना सकते हैं कि होने वाली वाइफ आपके काम में सहयोग करेगी या job करेगी या सिर्फ गृहणी के रूप में जिम्मेदारी निभायेगी उसी हिसाब से अपनी योजना तैयार करें।
इसे भी पढ़ें -प्यार कैसे करते हैं?आखिर प्यार में जान क्यों दे देते हैं ?
खूबसूरती या सुंदरता
खूबसूरती या सुन्दरता पर अत्याधिक ध्यान बिल्कुल नहीं देना चाहिए बस इतना कहुँगा कि . सुंदरता / खूबसूरती सिर्फ संयोग की बात है उसकी एक expiary date होती है मेरा मत ऐसा बिल्कुल नही है कि आप जैसा-तैसा कोई भी लड़की का चुनाव कर लें, बल्कि इस पर अत्याधिक ध्यान मत दिजीए साधारण लुकिंग लड़की अच्छी है या संयोग से बहुत खुबसूरत मिल जाये और अच्छी बात है।
गर आपकी हाईट सही है तो 5 फीट से ऊपर साढ़े 5 फीट की हाइट वाली लड़की बेस्ट होगी। खूबसूरती या सुंदरता से कहीं ज्यादा उनकी समझ व व्यवहार काम आयेगी।
दोस्तों आप यह मानकर चले कि कोई भी लड़की आखिरकार वह भी एक इन्सान होती है उसके अन्दर भी कुछ अच्छाई व कुछ कमी होगी बाद में हम अपनी समझ से सही हो जायेंगे।
शादी के लिए क्या जरूरी है ?SHADI KE LIYE KYA JARURI HAI?
एक तो उम्र सभी {25-28 )उम्र बेहतर मानी जाती है शारिरीक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना और पैसा कमाने का कोई भी जरिया होना चाहिए। शादी के लिए शरीर का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है स्वस्थ का मतलब है कि कोई प्रमुख बिमारी न हो जैसे बी.पी. शुगर ,गर समस्या है तो पहले ठीक कर लें।
मानसिक रूप से आपका मन तैयार होना चाहिए अंदर से आवाज आनी चाहिए कि हाँ मैं शादी के लिए तैयार हूँ। वास्तव में शादी के सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं बल्कि दो परिवारों का होता है। शादी के बाद कुछ और लोग आपके जिंदगी से जुड़ जायेंगे । जिम्मेदारी, पहले से ज्यादा हो जायेगी। शादी के बाद आपको नये रिश्तेदारों के यहाँ जाना पड़ेगा और वो लोग भी आपके घर आयेंगे। इसके लिए हमारा मन तैयार होना चाहिए।
दोस्तों शादी के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है, जिम्मेदारी बढी मतलब खर्चे भी बढ़ेगे। इसके लिए शादी के पहले ही हमारे पास कोई जरिया हो जिससे कि हमारे पास पैसा आता रहे।या आप पैसा कमा रहे हों या आपके पास कोई न कोई स्किल (Skill), होनी-चाहिए जैसे कि- गैरेज चलाने का ,इलेक्ट्रानिक सामान रिपेयरिंग का या गुपचुप / गोलगप्पे चाँट बनाने का आदि हो सकते हैं।क्योंकि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता सिर्फ हमारी सोंच छोटी या बड़ी होती है ।
‘दोस्तों माता-पिता पर पूरी तरीके से निर्भर न रहें। शुरू-शुरू में मम्मी-पापा आपका पूरा सहयोग हो करेंगे लेकिन एक समय ऐसा आयेगा कि वे कहेंगे कि अब तुम्हे कोई काम करना चाहिए जिससे पैसे कमा सको और वहाँ आपको एक्शन लेना ही पड़ेगा।
शादी कब करें ?SHADI KAB KAREN?
जिंदगी में समय का महत्व बहुत ही खास होता है। और जिंदगी में समय के साथ चलना बेहद जरूरी होता है एक उम्र होने के बाद हमें स्कूल में भर्ती कराया जाता है एक उम्र आता है जब हमारे उपर जिम्मेदारी आ जाती है तब काम सीखना व करना शुरू करते हैं ताकि पैसे कमाया जा सके।
शादी के लिए उम्र की बात करें तो 25से 28की उम्र लॉजिक व साइंस के हिसाब से सबसे बेहतर मानी जाती है ।मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए दूसरी बात आपके पास कोई न कोई स्किल हो जिससे की आप पैसा कम सको ।
स्वास्थ्य व फिटनेस
एक लड़के के लिए स्वास्थ्य व सेक्सुअल फिटनेस का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि सेक्स के बिना शादी का कोई मायने नहीं है ।लड़कों की बात करें तो सेक्स फिटनेस सिर्फ इतना है कि- पेनिस में इरेक्शन (Erection) आनी चाहिए बस और कुछ नही। कुछ लड़के गलत न्यूज व अफवाह के कारण अपने मन में कुछ कमी निकाल लेते है खासकर पेनिस के साईज के बारे में ।
पेनिस की लम्बाई, चौड़ाई मायने नही रखता बस इरेक्शन सही होना चाहिए।
क्या जीवन में शादी करना जरुरी है ? Kya Jeevan men shadi karna Jaruri hai.
इसका कोई सीधा या सरल उत्तर (answer) नहीं हो सकता यह उस व्यक्ति के सोंच पर निर्भर करता है है कि वे अपने लिए कैसा दुनिया बनाना चाहता है इस दुनिया में अनेकों लोग है जो शादी नही किये हैं और हैप्पी हैं, अनेको लोग शादी करके पछता रहे हैं।
क्या जीवन में शादी करना जरूरी है ? इसका सीधा जवाब है दूँ तो जरूरी नही है और कोई कानून भी नहीं है जो आपके मर्जी के बिना शादी करा दे। लेकिन गर आप ऐसा सोंचते हैं कि अकेले रहकर ज्यादा खुशी से रह सकता हूँ तो ऐसा कर सकते हैं लेकिन उसके पहले यह देखें कि आपके लेबल का ऐसा कोई आदमी जिसने शादी नहीं कीया है उनके लाइफ में क्या है वे कैसे जी रहे हैं. इससे आपको एक आइडिया मिल जायेगा।
गर शादी करने का फैसला ले लिए है तो अपने आस-पास के शादी-शुदा लोगो के लाईफ स्टाईल को देख व परख सकते हैं।लेकिन तर्क कहता है कि शादी नहीं करने का मतलब यह भी हो सकता है कि आप डरपोक है और अपने जिंदगी में आने वाली जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, पीछे हट रहे हैं. चूंकि हमें पता है यह लाईफ एक बार मिली है अगले जनम का तो कोई पता नही ।
इसीलिए शादी लाईफ का अनुभव लेन भी जरूरी होता है। एक रिसर्च कहता है कि अकेले रहने वाले लोग, शादीशुदा लोगों के तुलना में ज्यादा दुःखी व ग्रिपेशन रहते है तथा जल्दी मर भी जाते हैं। आप अकेले रहो याशादी करो संघर्ष करना ही पड़ेगा जिंदगी संघर्ष का नाम है, संघर्ष नही तो जीने में क्या मजा है।
शादी नहीं करने वाले को सामाजिक ताने बाने का सामना करना पड़ता है क्योंकि सामने वाले लोगों को आपके सुख दुख से कोई मतलब नही होता। उन्हें मौका चाहिए कि वे आपका मजाक बना सके मजा ले सके। लेकिन सामने वाले मजा लेगें आपका हेल्प नही करेंगे । इसीलिए लोग क्या कहेंगे उसकी परवाह रती भर भी न किजीए और अपने निर्णय पर दिवाल की तरह अड़े रहिए क्योंकी यह जिंदगी केवल आपकी है।.
आप चाहे तो अकेले रह सकते हैं लेकिन एक समय ऐसा आयेगा और आपको अंदर से महसूस होगा कि काश मेरे साथ भी कोई हमसफर साथी होता। जीने को अकेले भी जिया जा सकता है लेकिन समय के साथ व जिम्मेदारी के साथ जीना बेहद जरूरी है।
शादी के बाद क्या करते हैं? Shadi ke bad kya karte hain.
इस सवाल का जवाब आमतौर पर निगेटिव ही निकाला जाता है । वैसे यह सवाल पोजिटीव भी नहीं लगता फिर भी मैं positive वे में Answer करता हूँ ।दोस्तो शादी के पहले सभी लोग Most एक्ससाइटेड exited रहते है और उसका कारण होता है SEX | लेकिन Sex जिंदगी का एक पार्ट है जिंदगी नहीं Sex का मुख्य उद्देश्य बच्चा पैदा करना होता है।
लेकिन इंसानों ने चतुर होने के कारण Sex को अत्याधिक प्रचार करने का काम किया है, और इसे भोग का वस्तु बना दिये जबकि जिंदगी sex के ऊपर भागती है।
शादी करने से क्या होता है?shadi karne se kya hota hai?
शादी के बाद लोग दुनिया के लोगों को समझने लगते हैं, और अपने जिम्मेदारी का वहन करते हैं, जब पत्नी व बच्चे की जिम्मेदारी हो जाती है तब समय व परिस्थिति के अनुसार अनेक चुनौतियाँ सामने आती है जिसे लड़कर जिंदगी के मायने अपने अनुसार बदलने का प्रयास किया जाता है।
लोगों का सवाल होता है कि-शादी करने से क्या होता है? दोस्तों शादी करने से आपको सामाजिक सुरक्षा मिल जाती है अब आप सिंगल नही है। साथ में समाज व पड़ोसी ताने बाने नही मारेंगे। सेक्स में डर नही होगी जिससे स्वास्थ्य सही रहेगा। व टेंशन कम होगी। शादी करने से आपको एक साथी व भरोसामिल जाता है जो हर परिस्थिति में सुख व दुःख दोनो कंडीशन में साथ, रहेगी। कोई भी परेशानी व दुःख को शेयर करने के लिए पति/पत्नी के रूप में हमेशा साथ रहेंगे।
शादी के बाद फर्स्ट नाईट को क्या होता है?shaadi ke first night ko kya hota hai?
जब सोशल मिडिया का जमाना नहीं था, तब शादी का स्वरूप अलग होता था, और आज अलग है। पुराने समय में लड़के व लड़कियों के बीच में बातचीत बहुत कम होता था लेकिन आज सोशल मिडिया का जमाना होने के कारण रिश्ते की बात होते ही मोबाईल या अन्य मिडिया के माध्यम से जुड़ जाते हैं और बातचीत शुरू हो जाती है ।
अब बात आती है कि- शादी के बाद फर्स्ट नाईट को क्या होता है?शादी के बाद फर्स्ट नाईट बहुत खास होता है इसीलिए इस पल को खास यादगार पल बनाने का प्लान होना चाहिए। हालांकी आज के दौर में शादी के फर्स्ट नाईट का मतलब सेक्स करना ही मुख्यतः मान लिया जाता है और ऐसा होता भी है चूंकि दोस्तो से बात करने से यही बात सामने आती है।
लेकिन शादी का फर्स्ट नाईट का मतलब सेक्स बिल्कुल नहीं होता। यह पहला नाईट नर्भस व झिझक से भरी हो सकती है,मोबाईल से बात करना और एक कमरे में साथ रहना अलग बात है । सहमति बनती है तो सेक्स करने में कोई बुराई नही है गर सहमती नही बनती है तब फोर्स वाली बात कदापि नही होनी चाहिए।
इस रात को यादगार बनाने के लिए आप अपनी बजट अनुसार,गिफ्ट जैसे ज्वेलरी, घड़ी, कपड़े,गुलदस्ते आदि दे सकते हैं. आप उस रात की सेल्फी व विडियोज जरूर बनायें ताकि वह याद बनी रहे। एक पति/पत्नी सबसे बड़ी गिफ्ट प्यार है प्यार से बातें करें इस रात में नाराजगी या गुस्सा बिल्कुल भी नही होना चाहिए ।
विवाह रात में ही क्यों होती है?vivah rat men hi kyon hoti hai?
हिन्दू विवाह आमतौर पर रात में ही संपन्न होती है इसका कारण यह है कि – रात में ध्रुव तारा के समक्ष शादी करने से यह रिश्ता दीर्घकाल व अगले जन्मों तक साथ-साथ चलता है। चूंकि तारे रात में ही दिखाई देते हैं, लेकिन इसके पीछे कोई खास लॉजिक नहीं है यह सिर्फ मान्यता है और कुछ मान्यता बिना सर पैर के भी होते हैं जो साइंटिफिक तर्क करने पर आसानी से समझ आ जाती है?
साइंस अगले जनम को पूरी झूठ कहती है तो रिश्ते का टिकना आपसी तालमेल व प्रेम पर निर्भर करती है- जबकि अन्य देशों में दिन व रात दोनो समय में शादी की जाती है वहाँ ऐसी मान्यता नहीं है। तारे एक प्राकृतिक चीज है जिसका रिश्ते बनने बिगड़ने या टिकने से कोई संबंध नही है। इसीलिए आप दिन या रात कोई भी समय शादी कर सकते हो ।
देरे से शादी करने के नुकसान der se shaadi karne ke nuksaan
कोई भी कार्य करने का एक निर्धारित समय होता है इसी प्रकार शादी भी एक निश्चित उम्र में हो ही जाना चाहिए। शादी की सही उम्र 25 वर्ष सबसे बेस्ट होती है। गर आप ज्यादा उम्र (30 के बाद) या 35 के बाद शादी करते हैं तो इसका असर लाइफ में जरूर होती है। क्योंकि हमारी जिंदगी का लिमिटेशन है? और ज्यादा उम्र मतलब ज्यादा परेशानी चाहे शारिरीक हो या परिवारिक या आर्थिक।
प्रेगनेंसी में परेशानी pregnancy men pareshani
पुरुषों में 30 के बाद टेस्टोरेन हार्मोन्स कम होनी शुरू हो जाती है वहीं महिलाओं में भी फर्टिलाइजेशन क्षमता कम होने लगती है जिसके कारण प्रेग्नेन्सी में दिक्कत आ सकती है। लेकिन इस समस्या की प्रतिशत बहुत कम है । (2-3प्रतिशत)।
झगड़ा होना jhagada hona
ज्यादा उम्र होने के कारण लोग ज्यादा तर्कवादी होते है जिसके कारण इगो ज्यादा होती है इसी वजह से झगड़े होने संभावना बनी रहती है। लेकिन यह आपसी समझ व विचार. पर निर्भर करती है ।
बच्चों के कैरियर संबंधी समस्या bachchon ke career sambandhee samasya
देर से शादी करने के सबसे बड़ी- नुकसान बच्चों के कैरियर संबंधी आती है । जैसे आप 35 की उम्र में शादी करते है, गर आपके बच्चे 20 साल के होंगे तब आपकी उम्र55 साल हो जायेगी और बच्चे के शादी के समय तक बुढ़े हो जायेगे जिसके कारण बच्चे की कैरियर planning में समस्या भी हो सकती है।
शादी से पहले लड़कियों को क्या करना चाहिए ?
शादी के पहले लड़कियों को अपने अंदर कुछ स्किल या हॉबीज सीख लेना चाहिए ताकी शादी के बाद केवल आपको गृहणी बनकर नही रहना है। स्किल में आप सिलाई, डांस ड्राइंग, टीचींग कुछ अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सीख लेना चाहिए, ताकी शादी के बाद पार्ट टाईम इन कामों पर ध्यान देकर लाईफ को इंटरेस्टींग बना सको।
शादी से पहले लड़कों को क्या करना चाहिए
इसके लिए लड़कों के सामने सबसे प्रमुख व खास चीज आत्मनिर्भरता होना चाहिए। आत्मनिर्भर का मतलब आप अपने खर्चे आदि के लिए माँ बाप पर डिपेन्ड न रहे क्योंकि आप पत्नी की जिम्मेदारी फिर बच्चों की जिम्मेदारी उठाने वाले है। इसलिए शादी के पहले आर्थिक मजबूती पर खास ध्यान देवें ।
क तो रह सकते हैं लेकिन एक समय ऐसा आयेगा और आपको अंदर से महसूस होगा कि काश मेरे साथ भी कोई हमसफर साथी होता। जीने को अकेले भी जिया जा सकता है लेकिन समय के साथ व जिम्मेदारी के साथ जीना बेहद जरूरी है।
उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट कर अपना सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद ।