दोस्तों आज हम इस पोस्ट मतदान के बारे जानेंगे कि-ईवीएम से वोट कैसे डालें?मतदान कैसे करें भारत? बहुत ही सरल शब्दों में जैसे की आप जानते है कि हर देश में चुनाव प्रणाली है जिसके माध्यम से देश के नेता इसके साथ ही राज्य जिला क़स्बा नगर और ग्राम पंचायत में भी चुनाव के माध्यम से अपने नेता /मुखिया का चुनाव आसानी से किया जाता है।
2023 में वोट कैसे डालें आसान शब्दों में
दुनिया के हर देश में राजनितिक चुनाव होता है जिसके माध्यम से देश में एक विजेता पार्टी देश की एक मुख्य नेता का चुनाव करता है जैसे भारत में प्रधानमंत्री का,राज्य में मुख्यमंत्री का हालाँकि विभिन्न देशों में यह प्रणाली अलग हो सकती है में भारत में मतदान वोटिंग मशीन (EVMs) का उपयोग किया जाता है।
EVM में वोट डालने के लिए, वोटर को वोटिंग मशीन कक्ष में ले जाया जाता है ,उनके पर्ची या वोटर लिस्ट के माध्यम से उनके क्रमांक पता किया जाता है अधिकारी उनका नाम एंट्री कर हस्ताक्षर लेता है फिर उनको evm मशीन के पास जाकर अपने मनपसंद के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने के के लिए कहा जाता है ,और तब उनका मतदान कार्य पूर्ण होता है । जब वोटर वोट डालते हैं, उसके वोट को कंप्यूटर में सुरक्षित कर लिया जाता है।
मतदान के तरीके कौन कौन से हैं?matdan ke tarike kaun kaun se hain?
विभिन्न देशों में चुनाव करने का प्रणाली अलग -अलग है लेकिन हमारे देश में मतदान करने के दो तरीके हैं-पेपर वोटिंग और वोटिंग मशीन (EVM)
1 पेपर वोटिंग – इसमें वोटर को एक पेपर पर वोट डालने की अनुमति होती है
2.EVM इस तरीके में, वोटर को वोटिंग मशीन के पास भेजा जाता है और वः व्यक्ति अपने पसंद के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करता है।
मंगल ग्रह को लाल ग्रह क्यों कहते हैं?
ऑनलाइन मतदान कैसे करते हैं?
हमारे भारतदेश में, मतदान केवल पेपर वोटिंग और EVM द्वारा किया जाता है।ऑनलाइन वोट करने की प्रणाली अभी विकसित नही हुआ है ।
2023 में चुनाव किससे होगा ?
2023 में भारत में मतदान केवल पेपर वोटिंग और EVM (Electronic Voting Machine) द्वारा किया जायेगा ।