प्रस्तावनावना
वर्तमान बेरोजगारी का अनुपात उच्च स्तर पर है। यूथ को रोजगार चाहिए। जहाँ रोजगार की बात होती है वहाँ विकल्प की भी बात होती है। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बने’ Film director kaise bane topic पर जिसका craze युवा में दिनों दिन बढ़ रहा है। इस post में इस विषय पर पूर्ण व सटीक जानकारी देने का प्रयास करूँगाi
आज यूथ में फिल्म डायरेक्टर बनने की ख्वाहिश व रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जैसे कि आप जानते हैं कि हमारे भारत देश में बॉलीवुड इंडस्ट्री का size space कितना बड़ा है, यह इंडस्ट्री अनेक लोगों को 0 से Hero व star बनाया है और बनाते रहेगा बस जरूरत है उस मौके की तलाश का।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए विशेष योग्यता की जरूरत नही होती. गर आप basic पढ़ाई पूर्ण कर लिए हैं और आपमें रचनात्मकता, विषय नवीन ढंग से गढ़ने की कला है तो आप इस फिल्ड में प्रवेश कर सकते हैं।
स्टार्ट कैसे करें?start kaise karen?
अगर आपका संबंध TV. सिरियल के डायरेक्टर से संबंध है तो ठीक; नहीं तो आप Social मिडिया के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं।
यह भी possible न हो तो आप Social मिडिया के माध्यम से ही को खुद प्रमोट कर सकते हैं जिससे लोग आपको जानने लगेंगे। इसके लिए आप यू ट्यूब चैनल बनाकर, अपने content को अपलोड कर सकते हो जिससे आपकी reach बढ़ेगी और जैसे ही आपके विडियो- में Views अच्छे आने लगेंगे तो लोग खुद आपको ढूंढ़ते हुए आएंगे। मैं दावे के साथ कह सकता कि. आज के ज़माने में utube जैसा Platform आपको नही मिलेगा दोस्तों।
जीतू जोसेफ story(एक फिल्म निर्देशक)
जीतू जोसेफ का जन्म 10 नवम्बर 1972 में हुआ था, वतर्मान में वह भारतीय फिल्म निर्देशक ‘पटकथा लेखक व निर्माता है। वह मुख्यरूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। जीत के पिता उन्हे इंजीनियर बनाना चाहते थे। लेकिन उनका रुझान फिल्म में था।इन्होने अर्थशास्त्र में स्नातक किया
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं?Film director kaise ban sakte hain?; एक सच्चाई
इस फिल्ड को अगर गहराई से देखें तब हमें पता चलता है कि Bollywood कहें या ए.सभी जगह परिवारवाद की भरमार मिलेगी। इसका मतलब निर्देशक का बेटा निर्देशक, हिरो का बेटा हिरो, अभिनेता/ अभिनेत्री का औलाद अभिनेता/ अभिनेत्री बनते आया है। और इसका उदाहरण बताने की आवश्यकता नही है, आप जानते हैं दोस्तों।
मेरे इस पोस्ट का मतलब कदापि demotivate या नकारात्मकता नही है दोस्तों but यह reality यह सच है कि, Bollywood इंडस्ट्री T.V. हो या South film ‘इंडस्ट्री सभी जगह परिवारवाद का बोलबाला है लेकिन इसका मतलब सामान्य परिवार से निकलकर कोई फिल्म निर्देशक नही बन सकता। जिसमें वह बनने की चाहत व जुनून है वह बन ही जायेगा।
आज हमारे पास o निवेश में, यूट्यूब जैसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम अपने सपनों में रंग भर सकते हैं जान डाल सकते हैं दोस्तों। जी हाँ आप यूट्यूब के माध्यम से दुनिया को अपनी टैलेंट दिखा सकते हैं, अपनी ब्रांड खुद बना सकते हैं। आज अनेक यूट्यूबर्स हैं जिन्होने संघर्ष करते हुए आज बुलंदी पर हैं।
उदाहरण– अमित भड़ाना ,टेक्नीकल गुरुजी, भुवन बाग, कैरी मिनाटी, मनोज दे, टेकबर्नर
Top 5 बॉलीवुड फिल्म निर्देशक-
राकेश रोशन-
इम्तियाज अली –
ओमप्रकाश
रोहित शेट्टी –
5. आनन्द एल. रॉय –
यह भी पढ़ें-https://easyanswer.in/2022/10
उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा ‘कोई सुझाव हो तो कमेंट करें


